9 NOV 2025
Photo: Instagram @monalisabhosle
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए चर्चा में आईं इंदौर की मोनालिसा भोंसले की किस्मत रातोंरात बदल गई.
Photo: Instagram @monalisabhosle
अपनी खूबसूरत आंखों और सादगी से सोशल मीडिया पर छा जाने वाली मोनालिसा ने अब बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एंट्री ले ली है.
Photo: Instagram @monalisabhosle
मोनालिसा ने हाल ही में अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ पूरी की है, जिसमें उन्होंने एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाया.
Photo: Instagram @monalisabhosle
अब वो तेलुगु फिल्म ‘लाइफ’ में 'क्रश' और 'इट्स ओके गुरु' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हीरो एक्टर चरण साईं के साथ नजर आएंगी. ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी.
Photo: Instagram @monalisabhosle
इस फिल्म को लेकर उन्होंने मीडिया से मुलाकात और बातें भी की, जिसका वीडियो सामने आया है. अब इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle
महाकुंभ में जिनसे लोग माला खरीदने के बजाय सेल्फी लेने के लिए उमड़ते थे, वही मोनालिसा अब बड़ी स्क्रीन पर चमकने के लिए तैयार हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle
मोनालिसा में इतने दिनों में बड़ा चेंज देखने को मिला है. झोपड़ी में रहने वाली अनपढ़ मोनालिसा का अब मेकओवर हो चुका है. वो एक्टिंग और पढ़ाई की भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं.
Photo: Instagram @monalisabhosle