6 साल छोटी फातिमा संग रिश्ते पर विजय ने लगाई मोहर? तोड़ी चुप्पी, बोले- हम दोनों का...

27 Nov 2025

Photo: Instagram @itsvijayvarma

विजय वर्मा अक्सर ही पर्दे पर निभाए अपने किरदार और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. आजकल फातिमा संग इनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. 

विजय ने कही ये बात

Photo: Instagram @itsvijayvarma

विजय को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो 6 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. दोनों की साथ में फिल्म 'गुस्ताख इश्क' भी आने वाली है. 

Photo: Instagram @itsvijayvarma

हालांकि, फातिमा के साथ उनका क्या कनेक्शन है, इसके बारे में पहली बार विजय ने एक इंटरव्यू में बताया. फातिमा संग पर्दे पर रोमांस करने को लेकर भी विजय ने बात की.

Photo: Instagram @itsvijayvarma

पर्दे पर रोमांस करने की बात पर विजय ने कहा- आपको सीन में पूरी तरह प्रेजेंट रहना होता है. फातिमा और मैं इंस्टेंटली कनेक्ट हुए. हम दोनों की दोस्ती बहुत आसानी से हो गई. 

Photo: Instagram @itsvijayvarma

फातिमा का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. और मेरा भी है. हम दोनों ही एक जैसे जोक पर हंसते हैं. आसपास कोई इसको नहीं समझेगा. पर हम दोनों समझते हैं.

Photo: Instagram @itsvijayvarma

हम दोनों ने जो भी सीन्स पर्दे पर दिए, वो काफी आसानी से दे दिए. पर कई बार इससे परेशानी भी हुई, क्योंकि बहुत ज्यादा जॉली नेचर की जरूरत भी सीन में नहीं थी.

Photo: Instagram @itsvijayvarma

'गुस्ताख इश्क' के डायरेक्टर विभू पुरी ने भी हम दोनों से कहा कि तुम दोनों इतनी मस्ती करना बंद करो. दोनों इतना मत घुलो-मिलो, क्योंकि पर्दे पर जो किरदार निभा रहे हो, उसमें इतना क्लोज आने की जरूरत नहीं है. 

Photo: Instagram @itsvijayvarma