19 Nov 2025
Photo: Instagram @itsvijayvarma
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख का नाम काफी समय से जुड़ रहा है. हालांकि, दोनों अच्छे दोस्त हैं, यही एक्टर्स का कहना है.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
इसके अलावा विजय और फातिमा जल्द ही फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में नजर आने वाले हैं. दोनों साथ में दिख भी रहे हैं.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
फिल्म के प्रमोशन के बहाने की सही लेकिन इनके फैन्स को दोनों को साथ में देखने का मौका मिल रहा है.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
कुछ दिनों पहले विजय और फातिमा ने एक-दूजे के साथ कुछ रामोंटिक फोटोज शेयर की थीं.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
अब दोनों का एक क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही नटखट डांस करते दिख रहे हैं.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
फैन्स इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. उनका मानना है कि दोनों अपने रिश्ते की बात को कुबूल कर लें.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
लेकिन दोनों की ओर से ऐसा कुछ है नहीं. दोनों ही अक्सर पार्टीज और सेलिब्रेशन में बस साथ दिखते हैं. बाकी अपने-अपने काम में बिजी हैं.
Photo: Instagram @itsvijayvarma