विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स 

1 Jan 2025

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

फैन्स और सेलेब्स नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं. विजय देवरकोंडा ने रोम से 2026 का वेलकम किया.

रोम में विजय देवरकोंडा

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वो भी रोम में वेकेशन मना रहे हैं.

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

एक्टर ने कई फोटोज शेयर कीं, जिनमें वो शहर के कुछ टूरिस्ट स्पॉट्स घूमते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में विजय आइकॉनिक कोलोसियम के सामने पोज दे रहे हैं.

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

दूसरी फोटो में एक लड़की उनकी कंधे पर सिर टिकाए नजर आ रही है. लड़की का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन फैंस को लग रहा है कि वो रश्मिका हैं. 

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

एक्टर ने रोम से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी न्यू ईयर माय डार्लिंग लव्स. हम साथ-साथ बड़े हों, शानदार यादें बनाएं, गजब काम करें, प्यार और खुशी फैलाएं. 

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

दिलचस्प बात ये है कि कुछ दिन पहले रश्मिका ने भी अपनी वेकेशन की फोटोज-वीडियोज पोस्ट किए थे, जिसमें वो रोम में चिल करती दिखीं. 

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

अब विजय का रोम से पोस्ट करना फैन्स को सरप्राइज कर गया. फैन्स को यकीन है  कि उन्होंने रोम में अपनी होने वाली दुल्हनिया संग न्यू ईयर मनाया है.

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

रिपोर्ट्स हैं कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना 26 फरवरी 2026 को उदयपुर के एक पैलेस में शादी करने जा रहे हैं.

PHOTO: Instagram @thedeverakonda