विजय की दुल्हन बनेंगी रश्मिका मंदाना, गुपचुप सगाई के बाद फ्लॉन्ट की डॉयमंड रिंग!

11 Oct 2025

IPHOTO: Instagram @rashmika_mandanna

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फैन्स के फेवरेट हैं. पिछले हफ्ते दोनों की सगाई खबरों ने फैन्स को सरप्राइज कर दिया था.

रश्मिका ने फ्लॉन्ट की रिंग

IPHOTO: Instagram @rashmika_mandanna

खबरें आईं कि 3 अक्टूबर को विजय और रश्मिका ने गुपचुप सगाई कर ली है. ये एक इंटीमेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे.

PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna

हालांकि, रश्मिका या विजय में से किसी ने भी इंगेजमेंट पर ऑफिशियल पोस्ट नहीं की है. अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है.

PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna

वीडियो में रश्मिका खूबसूरत डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. सगाई के कुछ दिन बाद उनका ये वीडियो आना बताता है कि उन्होंने अपने रिश्ते को चुपचाप कंफर्म कर दिया है.

PHOTO: Screengrab

एक्ट्रेस की रिंग देखकर फैन्स रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके. एक ने लिखा कि आखिरकार अंगूठी दिख गई.

PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna

अन्य ने लिखा कि वीडियो हमें एंगेजमेंट रिंग दिखाने के लिए है. वहीं एक फैन ने लिखा कि ये रिंग तो सब कुछ है और उससे भी ज्यादा.

PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna

रश्मिका और विजय ने साथ में फिल्म Geetha Govindam में काम किया था. वहीं से इनके रिश्ते की शुरुआत हुई.

PHOTO: Screengrab 

चर्चा है कि सगाई के बाद कपल अगले फरवरी में शादी कर सकता है. हालांकि. फैन्स को अब भी इनकी ऑफिशियल पोस्ट का इंतजार है.

PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna