13 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. अब दोनों फैन्स के फेवरेट कपल बन चुके हैं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
चर्चा है कि दोनों गुपचुप सगाई कर चुके हैं. अगले साल फरवरी में विजय-रश्मिका उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाने वाले हैं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी सगाई और शादी की खबर को ऑफिशियल नहीं किया है.
PHOTO: Screengrab
सगाई और शादी की खबरों के बीच रश्मिका और विजय का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है.
PHOTO: Screengrab
असल में दोनों स्टार्स एक इवेंट में साथ दिखाई दिए. भरी महफिल में विजय ने रश्मिका का हाथ पकड़कर उस पर Kiss किया.
PHOTO: Screengrab
विजय ने अचानक जिस तरह रश्मिका को Kiss किया वो देखकर एक्ट्रेस शरमा गई. वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े.
Video: Instagram @Instantbollywood
दोनों का प्यार भरा लम्हा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स का कहना है कि विजय ने रश्मिका के हाथों पर Kiss करके अपनी वेडिंग न्यूज कंफर्म कर दी है.
PHOTO: Screengrab
वहीं बहुत सारे फैन्स इन्हें साथ देखकर खुशी से झूम उठे हैं. कई लोग इनकी शादी को लेकर भी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna