रश्मिका संग घर बसाने जा रहे विजय, जिंदगी में आया बड़ा बदलाव, बोले- वो अद्भुत...

18 NOV 2025

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी पर अबतक दोनों ने ऑफिशियल कुछ नहीं कहा, लेकिन इनका खुल्लमखुल्ला प्यार सब कह गया.

रश्मिका के लिए बोले विजय

PHOTO: Screengrab 

अब इवेंट और इंटरव्यूज में विजय सरेआम एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते दिखते हैं. एक इवेंट में उन्होंने रश्मिका को लेकर कहा कि पिछले दो सालों में मैंने जीना सीख लिया है.

PHOTO: Screengrab 

विजय ने कहा कि पहले मैं ऐसा नहीं था. मैंने अपने मां-पापा के साथ समय नहीं बिताया. मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को भी समय नहीं दिया. अब मैं कोशिश करता हूं, लोगों के लिए समय निकालता हूं.

PHOTO: Screengrab 

रश्मिका मंदाना के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने रश्मिका को 'गीता गोविंदम' से देखा है और वो वाकई अपने कैरेक्टर एक भूमि देवी जैसी हैं.

PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna

उस समय से लेकर आज तक वह जिस महिला के रूप में आगे बढ़ी हैं, अपने करियर के पीक पर ऐसी फिल्म चुनना बहुत बड़ी बात है. मुझे उस पर बहुत गर्व है.

PHOTO: Screengrab

विजय कहते हैं कि रश्मिका ने आलोचना और बुलिंग झेली है. अगर मैं उसकी जगह होता, तो फौरन रिएक्ट करता. लेकिन वो हर दिन दयालुता चुनती हैं. 

PHOTO: Instagram @thedeverakonda

एक्टर ने कहा कि रश्मिका को लोग चाहे कुछ भी कहें. एक दिन ये दुनिया उसे उसके असली रूप में देखेगी. वो एक अद्भुत महिला हैं.

PHOTO: Instagram @thedeverakonda