25 Dec 2025
Photo: Instagram @mevidyutjammwal
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन वो अब इंटरनेशनल हीरो बन चुके हैं. जल्द ही विद्युत 'स्ट्रीट फाइटर' में नजर आएंगे.
Photo: Instagram @mevidyutjammwal
फिल्म से इनका फर्स्ट लुक जारी हो चुका है, जिसमें पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. विद्युत बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
Photo: Instagram @mevidyutjammwal
पर जब भी वो कोई पोस्ट करते हैं, देखते ही देखते वो वायरल हो जाती है. जैसे की इस बार की भी हुई. विद्युत का एक वीडियो फैन्स के बीच काफी चर्चा में आया हुआ है.
Photo: Instagram @mevidyutjammwal
दरअसल, इस वीडियो में विद्युत जमीन पर पैर मोड़कर बैठे हुए हैं. उन्होंने अपनी दोनों आंखें बंद की हुई हैं. सिर पर ब्लैक स्कार्फ बांधा हुआ है.
Photo: Instagram @mevidyutjammwal
दोनों हाथों में बड़ी सी कैंडल्स हैं जो जल रही हैं. देखते ही देखते विद्युत हाथ में मौजूद कैंडल्स का वैक्स अपने मुंह और आंखों पर डालते हैं.
Photo: Instagram @mevidyutjammwal
ये देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. गरम वैक्स जिस तरह से विद्युत अपने चेहरे पर डाल रहे हैं, वो काफी दर्दनाक दिख रहा है.
Photo: Instagram @mevidyutjammwal
फैन्स के होश उड़े हुए हैं. पर विद्युत ने बताया है कि ये एक क्रिया है जो Kalari Payattu और योग के दौरान की जाती है.
Photo: Instagram @mevidyutjammwal