बॉलीवुड का एक्शन हीरो, अब विदेश में दिखाएगा कमाल, बदला लुक देख यूजर्स हैरान

12 Dec 2025

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अब इंटरनेशनल हीरो बनने के लिए तैयार हैं. जल्द ही विद्युत हॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं.

विद्युत जामवाल का बदला लुक

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

फिल्म 'खुदा हाफिज' से हिंदी सिनेमा में नाम कमाने वाले विद्युत जल्द एक्शन फिल्म 'स्ट्रीट फाइटर' में नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने खुद को एकदम बदल लिया है.

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

घने बाल और जबरदस्त बॉडी वाले विद्युत अब बिल्कुल बदल गए हैं. अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए विद्युत ने बाल्ड लुक अपनाया है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

फिल्म स्ट्रीट फाइटर' जापानी वीडियो गेम कंपनी कैपकॉम के फेमस गेम स्ट्रीट फाइटर पर बनी लाइव एक्शन फिल्म है. इस पिक्चर का इंतजार फैंस को बेसब्री से है.

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

फिल्म में विद्युत जामवाल, दालसिम (Dhalsim) का किरदार निभा रहे हैं, जो भारत के केरल से आया योगी है. ये किरदार अपनी लंबी बाहों और लड़ाई के लिए जाना जाता है.

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए विद्युत जामवाल ने Kalaripayattu की ट्रेनिंग भी ली है. ये केरल की भारतीय मार्शियल आर्ट है, जिसमें शरीर के साथ-साथ हथियारों का इस्तेमाल भी होता है.

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal

विद्युत के साथ इस फिल्म में कई बड़े सितारे जैसे जेसन मोमोआ, 50 सेंट, नोआह सेंटिनियो, रोमन रेन संग अन्य ने काम किया है. ये 2026 में रिलीज होगी.

Photo: Instagram/@mevidyutjammwal