कॉस्मेटिक सर्जरी-पहचान बदलने की मिली नसीहत, खूब रोई थीं विद्या, बोलीं- मेरा चेहरा ही...

31 JULY 2025

Photo: Instagram @balanvidya

विद्या बालन ने परिणीता फिल्म से बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री ली थी. हालांकि उनके सक्सेस की ये राह आसान नहीं थी. एक वक्त के बाद वो तंग आ गई थीं.

कॉस्मेटिक सर्जरी की मिली सलाह 

Photo: Instagram @balanvidya

विद्या ने उन मुश्किलों पर बात की और बताया कि उनपर कैसे अपने अंदर बदलाव लाने का दबाव डाला गया था. उनसे नाम और चेहरे में चेंजेस करने को कहा गया था. 

Photo: Instagram @balanvidya

फिल्म फेयर से विद्या बोलीं कि मलयालम फिल्म में मुझे कहा गया कि ‘बालन’ छोड़ दो और अपने कम्यूनिटी का नाम इस्तेमाल करो- जैसे मन्जु वारियर या सम्यूक्ता वर्मा. 

Photo: Instagram @balanvidya

मैंने अपना नाम 'विद्या अय्यर' रख तो लिया पर बहुत रोई थी. मेरे माता-पिता ने मुझे याद दिलाया कि मैं हमेशा विद्या बालन ही रहूंगी. लेकिन वो फिल्म बंद हो गई. 

Photo: Instagram @balanvidya

तब मुझे समझ आया- अगर कुछ सही नहीं लगता, तो वो होना ही नहीं है. फिर परिणीता करने के दौरान विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे कुछ सेजशन दिए.

Photo: Instagram @balanvidya

विद्या आगे बोलीं, विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ‘तुम्हारी नाक बहुत लंबी है, चलो सर्जरी करवाते हैं.’ मैंने तुरंत मना कर दिया. मैंने कभी अपने चेहरे पर कोई सर्जरी नहीं करवाई. 

Photo: Instagram @balanvidya

बस कभी एक-दो बार फेशियल कराया है. मुझे हमेशा विश्वास रहा है कि मेरा चेहरा वैसे ही अच्छा है जैसे भगवान ने बनाया है.

Photo: Instagram @balanvidya

हालांकि परिणीता के बाद भी ये सिलसिला जारी रहा था. विद्या बोलीं मुझे बड़े डायरेक्टर मुझे फोन करने लगे. लेकिन फोटोशूट में लोग कहते, ‘चलो कुछ नया करते हैं तुम्हारे साथ,’ 

Photo: Instagram @balanvidya

और मैं सोचती कि, ‘तुमने मुझमें क्या देखा नया करने के लिए?’ वो कहते, ‘चलो तुम्हें थोड़ा और सेक्सी बनाते हैं.’ मैं एक्सपेरिमेंट करने को तैयार थी, लेकिन कुछ समय बाद ये सब बेहद थकाने वाला हो गया.

Photo: Instagram @balanvidya

Read Next