आलिया ने देखी कटरीना के बेटे की तस्वीर! वायरल हो रहा एक्ट्रेस का रिएक्शन

16 Dec 2025

Photo: Instagram/@aliabhattfans

बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने नवंबर के महीने में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. कटरीना ने बेटे को जन्म दिया.

विक्की-आलिया हुए वायरल

Photo: Instagram/@vickykaushal09

विक्की और कटरीना, अपने बेटे के आगमन के बाद से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इस बीच एक्टर को फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में देखा गया.

Photo: Instagram/@vickykaushal09

अवॉर्ड फंक्शन के दौरान विक्की की मुलाकात आलिया भट्ट से हुई. दोनों मिलकर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वार' में नजर आने वाले हैं.

Photo: Instagram/@vickykaushal09

इस अवॉर्ड सेरेमनी से विक्की और आलिया की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इनमें एक्टर अपने फोन में एक्ट्रेस को कुछ दिखा रहे हैं. आलिया का रिएक्शन जबरदस्त है.

Photo: Instagram/@vickykaushal09

फोटोज दिखाते हुए विक्की बेहद खुश हैं और आलिया के एक्स्प्रेशन बता रहे हैं कि जो भी उन्होंने दिखा, वो बेहद क्यूट है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों एक्टर के बेटे को देख रहे हैं.

Photo: Instagram/@vickykaushal09

माना जा रहा है कि आलिया को विक्की ने फोन में अपने नन्हे राजकुमार की फोटो दिखाई है. बच्चे की क्यूटनेस पर आलिया भट्ट ऐसा रिएक्शन दे रही हैं.

Photo: Instagram/@vickykaushal09

वायरल फोटोज को देख यूजर्स का भी मन विक्की के फोन में झांकने का करने लगा है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी देखना चाहता हूं.' दूसरे ने लिखा, 'हमें भी दिखाओ, हमें देखना है.'

Photo: Instagram/@vickykaushal09

विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी रचाई थी. उनके बेटे का जन्म 7 नवंबर 2025 को हुआ. आलिया भट्ट की बेटी का जन्मदिन 6 नवंबर को होता है.

Photo: Instagram/@vickykaushal09