6 Dec 2025
Photo: Instagram @vickykaushal09
कुछ दिनों पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल पेरेंट्स बने हैं. नन्हे राजकुमार को एक्ट्रेस ने जन्म दिया है. मदरहुड पीरियड वो एन्जॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @vickykaushal09
बेटे के आने की खुशी में, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने परिवार में एक और मेहमान की एंट्री कराई है. एक नई गाड़ी खरीदी है.
Photo: Instagram @vickykaushal09
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की और कटरीना ने Lexus LM350h 4S खरीदी है. ये एक लग्जूरी कार है. जिसकी कीमत 3.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram @vickykaushal09
सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर नई गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @vickykaushal09
ये गाड़ी अपनी अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के लिए जानी जाती है. ये काफी कम्फर्टेबल गाड़ी है. विक्की और कटरीना ने फर्स्ट क्लास राइड के लिए इसे खरीदा है.
Photo: Instagram @vickykaushal09
गाड़ी के अंदर रिक्लाइनिंग सीट्स हैं. 48 इंट का एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है. आवाज नहीं आती है. मनोरंजन के लिए इसके अंदर सबकुछ है.
Photo: Instagram @vickykaushal09
पीछे की जगह को केबिन से लाउंज में कन्वर्ट किया जा सकता है. मुंबई के एक इवेंट को अटेंड करने के लिए विक्की कौशल इसी गाड़ी से आए थे.
Photo: Instagram @vickykaushal09