17 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. अंकिता और विक्की दोनों ही पार्टी एनिमल हैं. ये पार्टी करने का मौका ढूंढ़ते रहते हैं.
PHOTO: Screengrab
दीवाली के मौके पर अंकिता और विक्की ने ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड और टेलीविजन के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए.
PHOTO: Social Media
पार्टी से एक अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की जैन, जरीन खान से चिटचैट करने में बिजी दिख रहे हैं.
PHOTO: Social Media
वहीं अंकिता अकेले खड़े होकर पार्टी में आने वाले मेहमानों का वेलकम करती नजर आ रही हैं.
Video: Social Media
इस बीच एल्विश यादव पार्टी में एंट्री लेते हैं और अंकिता को हग करते हैं. अंकिता और एल्विश का मिलन फैन्स का दिल जीत गया.
PHOTO: Social Media
फैन्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि भाभी-देवर की हिट जोड़ी. कई फैन्स ने लिखा कि एल्विश भाई बहुत ज्यादा अच्छे हैं.
PHOTO: Social Media
अन्य फैन्स ने नोटिस किया कि विक्की भइया हमेशा की तरह दूसरी एक्ट्रेस संग बिजी हैं. फैन्स का कहना है कि कुछ भी बदलेगा, लेकिन विक्की भइया का मस्तमौला अंदाज नहीं बदलेगा.
Video: Social Media