करोड़पति विक्की जैन की बॉलीवुड में एंट्री, बिजनेसमैन पति पर अंकिता को नाज, बोलीं- हक...

24 Sep 2025

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की छोटी-मोटी नोक-झोंक फैन्स को पसंद आती है.

 विक्की पर अंकिता को नाज 

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

अंकिता-विक्की सुख-दुख में साए की तरह एक-दूजे के साथ खड़े नजर आते हैं. एक्ट्रेस पति पर लुटाने का कोई मौका मिस नहीं करती हैं.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

एक बार फिर अंकिता पति की तारीफ में कसीदें पढ़ती दिखीं. असल में विक्की इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

खुशी के मौके पर अंकिता ने पति के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है. वो लिखती हैं- मुझे तुम पर बहुत गर्व है विक्की. तुम्हारा हर कदम और हर सफलता मुझे बहुत खुशी देती है.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

'हक फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में तुम्हारी मेहनत और लगन साफ दिखती है.' इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी. 

PHOTO: Instagram @lokhandeankita

इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

PHOTO: Instagram @yamigautam

कुछ ही महीनों के अंदर उनका बॉलीवुड में कदम रखना बताता है कि विक्की काफी टैलेंटड और मेहनती हैं.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita