14 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
कहां है न्यूड फोटो शूट से हंगामा मचाने वाली वीना मलिक?
बिग बॉस फेम
वीना
मलिक याद हैं? अब वो एकदम बदल चुकी हैं.
वीना
मलिक को पाकिस्तानी और बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.
बिग बॉस में
वीना
मलिक को देखा गया था.
अश्मित पटेल के साथ उनका नाम जोड़ा गया था.
वीना
मलिक ने अपना न्यूड फोटोशूट करवाया था. इसी फोटोशूट ने उन्हें विवादों और सुर्खियों में जगह दी थी.
वीना
मलिक का न्यूड फोटोशूट खूब वायरल हुआ था. इसे लेकर उन्होंने बात भी की थी.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि अब
वीना
मलिक कहां हैं और क्या कर रही हैं?
अब एक्ट्रेस एकदम बदल गई हैं. साल 2016 में उन्होंने बिजनसमैन असद बशीर खान खट्टक से शादी की थी.
वीना
, दो बच्चों की मां हैं और अपना समय बच्चों की परवरिश में लगा रही हैं.
पाकिस्तानी इंडस्ट्री में आज भी
वीना
मलिक को जाना जाता है. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.
ये भी देखें
शादी के 11 साल बाद टूट रहा TV के मशहूर एक्टर का रिश्ता? एक बेटी का है पिता
ईशा मालवीय ने एल्विश संग किया फ्लर्ट, Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक को हुई जलन, भड़का गुस्सा
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म
9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल