14 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
कहां है न्यूड फोटो शूट से हंगामा मचाने वाली वीना मलिक?
बिग बॉस फेम
वीना
मलिक याद हैं? अब वो एकदम बदल चुकी हैं.
वीना
मलिक को पाकिस्तानी और बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.
बिग बॉस में
वीना
मलिक को देखा गया था.
अश्मित पटेल के साथ उनका नाम जोड़ा गया था.
वीना
मलिक ने अपना न्यूड फोटोशूट करवाया था. इसी फोटोशूट ने उन्हें विवादों और सुर्खियों में जगह दी थी.
वीना
मलिक का न्यूड फोटोशूट खूब वायरल हुआ था. इसे लेकर उन्होंने बात भी की थी.
लेकिन क्या आपने सोचा है कि अब
वीना
मलिक कहां हैं और क्या कर रही हैं?
अब एक्ट्रेस एकदम बदल गई हैं. साल 2016 में उन्होंने बिजनसमैन असद बशीर खान खट्टक से शादी की थी.
वीना
, दो बच्चों की मां हैं और अपना समय बच्चों की परवरिश में लगा रही हैं.
पाकिस्तानी इंडस्ट्री में आज भी
वीना
मलिक को जाना जाता है. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.
ये भी देखें
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
12th में थी 'धुरंधर' एक्ट्रेस जब मिला पहला एक्टिंग ऑफर, मुश्किलों भरी रही जर्नी
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'