वरुण-लावण्या के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म, इमोशनल हुए दादा चिरंजीवी

11 SEPT 2025

Photo: Instagram @varunkonidela7

बधाई हो! फेमस साउथ इंडियन कपल वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी पेरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं.

वरुण-लावण्या बने पेरेंट्स

Photo: Instagram @varunkonidela7

कपल के घर किलकारी गूंजी है. वो एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. लावण्या और वरुण ने इंस्टा पर फैंस संग ये गुडन्यूज शेयर की है.

Photo: Instagram @varunkonidela7

उन्होंने बच्चे की झलक दिखाते हुए एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है. ये फोटो अस्पताल में क्लिक की गई है.

Photo: Instagram @varunkonidela7

तस्वीर में लावण्या ने बेबी बॉय को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है. वो बेटे को प्यार से निहार रही हैं. वहीं वरुण पत्नी को माथे पर kiss करते दिखे.

Photo: Instagram @varunkonidela7

कपल ने बेटे की झलक तो दिखाई, लेकिन स्टारकिड का चेहरा फोटो में नजर नहीं आता है. कैप्शन में कपल ने लिखा- हमारा नन्हा बेटा.

Photo: Instagram @itsmelavanya

लावण्या ने 10 सितंबर को बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस और परिवारवाले कपल को ढेरों बधाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram @itsmelavanya

एक्टर चिरंजीवी ने इमोशनल होते हुए नन्हे राजकुमार का कोनिडेला फैमिली में वेलकम किया है. उन्होंने बेबी बॉय को गोद में लेकर दुलारा. रिश्ते में वो बच्चे के दादा लगे. 

Photo: X @KChiruTweets

राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू शिरीष, साई तेज ने भी कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दी है. वरुण-लावण्या ने 1 नवंबर 2023 को शादी रचाई थी.

Photo: Instagram @itsmelavanya