वरुण ने भरी महफिल में छुए सनी देओल के पैर, लिया आशीर्वाद, संस्कारों से इंप्रेस फैन्स

17 Dec 2025

PHOTO: Yogen Shah

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. सनी देलोल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का धांसू टीजर रिलीज कर दिया गया है.

वरुण के संस्कारों से खुश फैन्स 

PHOTO: Yogen Shah

'बॉर्डर 2' में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं.

PHOTO: Yogen Shah

टीजर लॉन्च इवेंट में वरुण ने कुछ ऐसा किया कि हर ओर उनकी चर्चा हो रही है. असल में एक्टर ने स्टेज पर चढ़ते ही सनी देओल के पैर छुए.

PHOTO: Yogen Shah

वरुण ने पैर छूकर सनी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बनना उनके लिए सपने जैसा है. वरुण ने कहा- ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है. ये मेरे लिए गोल्डन मोमेंट है.

PHOTO: Screengrab 

'मैंने सनी सर को फिल्म में देखा था. मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मैं इनके साथ फिल्म करूंगा, बॉर्डर 2 करूंगा. इसके लिए मैं सनी सर का शुक्रिया करना चाहूंगा.'

PHOTO: Screengrab

वरुण धवन ने जिस तरह भरी महफिल में सनी देओल के पैर छुए और उनका शुक्रिया कहा, वो देखकर फैन्स एक्टर को संस्कारी कह रहे हैं. 

PHOTO: Yogen Shah

फैन्स का कहना है कि बड़ा स्टार होने के बावजूद वो अपने से बड़ों का सम्मान करना नहीं भूले हैं. 'बॉर्डर 2', 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Video: Social Media