'बॉर्डर 2' का थिएटर में धमाल, वरुण ने सनी देओल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, Video

24 Jan 2026

Photo: Screengrab

फिल्म 'बॉर्डर 2' ने सिनेमाघरों में आकर धमाका मचा दिया है. इस फिल्म को दर्शकों खूब पसंद कर रहे हैं और इसके गानों को भी प्यार दे रहे हैं.

वरुण ने छुए सनी देओल के पैर

Photo: Screengrab

इस बीच 'बॉर्डर 2' की स्क्रीनिंग से सनी देओल और वरुण धवन को एक दूसरे से मिलते देखा जा सकता है. दोनों का प्यार एक दूसरे के लिए साफ था. 

Photo: Screengrab

यहां सनी ने वरुण धवन को देखते हुए बड़ी-सी स्माइल दी और उन्हें गले लगा लिया. खुद से बड़े एक्टर से मिलकर वरुण धवन ने उनके पैर छुए.

Photo: Screengrab

एक्टर्स के इस स्पेशल मोमेंट को पैपराजी ने अपने कैमरा में कैद किया. सनी और वरुण की दोस्ती काफी गहरी लगती है. दोनों एक दूसरे को देखकर बहुत खुश थे. 

Photo: Instagram/@SunnyDeolFans

दोनों ने पैपराजी को साथ खड़े होकर पोज भी दिए. फैंस भी सनी देओल और वरुण धवन का ये वीडियो देख बेहद खुश हो गए हैं.

Photo: Screengrab

23 जनवरी 2026 के दिन सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई थी. ये साल 1997 में आई डायरेक्टर जेपी दत्ता की हिट पिक्चर 'बॉर्डर' का सीक्वल है.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

इस फिल्म ने रिलीज के दो दिन में लगभग 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में सनी और वरुण के अलावा अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी हैं.

Photo: Instagram/@iamsunnydeol

Read Next