22 Sep 2025
Photo: Instagram/@varundvn
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव ने भी बॉलीवुड़ में एंट्री मार ली है. फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में खेसारी ने 'पनवाड़ी' गाया है.
Photo: Instagram/@varundvn
हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को काफी पसंद किया गया है. वहीं इस बीच वरुण धवन और खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@varundvn
वायरल वीडियो में दोनों स्टार 'पनवाड़ी' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस वरुण धवन के साथ ऐसा कुछ हो जाता है. जिसे देख सब हैरान रह जाते हैं.
Photo: Instagram/@varundvn
दरअसल वरुण धवन, खेसारी लाल यादव के साथ 'पनवाड़ी' गाने पर पूल के किनारे मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नजर आते हैं. इस बीच वरुण का बैलेंस बिगड़ता है और वह पूल में गिर जाते हैं.
Photo: Instagram/@varundvn
इसके बाद वरुण, खेसारी को भी पूल में बुला लेते हैं और दोनों पूल के अंदर के शानदार डांस करते नजर आते हैं. दोनों का मजेदार वीडियो अब वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@varundvn
इस वाीडियो को वरुण धवन से शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'कौन जानता था कि पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में स्विमिंग पूल होगा. भोजपुरी समाज को नमस्कार.'
Photo: Instagram/@varundvn
बता दें कि जान्हवी कपूर, मनीष पॉल, रोहित सुरेश सराफ और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों से सजी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्तूबर 2025 को रिलीज होगी.
Photo: Instagram/@varundvn