जिंदगी में भरी कड़वाहट! फिर घर बसाना चाहती है 39 साल की मशहूर एक्ट्रेस, बोली- सही साथी...

12 SEPT 2025

Photo: Instagram @vahbz

'प्यार की ये एक कहानी' और 'बहु हमारी राजनी कांत' शो फेम वाहबिज दोराबजी की पहली शादी विवियन डीसेना से हुई थी. कुछ वक्त में दोनों का तलाक भी हो गया.

वाहबिज करेंगी दूसरी शादी?

Photo: Instagram @vahbz

तलाक के दर्द से गुजरने के बाद अब वो एक खुशहाल जीवन जी रही हैं और अपने हेल्थ और फिटनेस पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में मुंबई मिरर के साथ बातचीत में उन्होंने इसपर बात की.

Photo: Instagram @vahbz

वाहबिज ने शेयर किया कि वो अब सिंगल हैं. लेकिन शादी को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. 

Photo: Instagram @vahbz

वाहबिज ने कहा- मैं पूरी तरह से सिंगल हूं. लेकिन मैं सही साथी का इंतजार कर रही हूं. मेरा मानना है कि देर से शादी करना बेहतर है. 

Photo: Instagram @vahbz

लेकिन सही व्यक्ति से शादी करनी चाहिए ताकि जीवन में कोई कड़वाहट न आए. मैं जीवन के नए अध्याय का इंतजार कर रही हूं, जब भी वो शुरू हो.

Photo: Instagram @vahbz

वाहबिज खुद को ओल्ड स्कूल बताती हैं. वो आज भी 90 के दशक के प्यार को खोज रही हैं. उन्हें आज के जेनरेशन की डेटिंग समझ नहीं आती.

Photo: Instagram @vahbz

वाहबिज ने कहा- मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहती. मैं निश्चित रूप से परिवार बनाना चाहती हूं, लेकिन कब और कैसे होगा, इसे मैं भगवान पर छोड़ देती हूं.

Photo: Instagram @vahbz