14 Nov 2025
Photo: Instagram @vahbz
एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन वाहबिज दोराबजी कभी भी किसी भी मामले में अपनी राय रखने में हिचकिचाती नहीं हैं.
Photo: Instagram @vahbz
हाल ही में एक इंटरव्यू में वाहबिज ने बताया कि उनके और विवियन के तलाक को 9 साल हो गए हैं. इन 9 सालों में एक्ट्रेस कई रिश्तों में रहीं.
Photo: Instagram @vahbz
वाहबिज बोलीं- मैं काफी आशावादी किस्म की इंसान हूं. जिसकी वजह से मैंने जिंदगी में बहुत धोखे खाए हैं. मुझे लगता है कि कभी-कभी इंसान को चालाक भी होना चाहिए.
Photo: Instagram @vahbz
मैं सारे दोस्त कहते हैं कि दोबारा शादी करने से पहले बहुत सोचना. क्योंकि मेरे साथ बहुत सारे बुरे अनुभव हुए हैं. लेकिन लोगों को सिर्फ वही पता लगा है जो पब्लिक में आया है.
Photo: Instagram @vahbz
इसके अलावा जो भी रिश्ते मेरे रहे, उनके बारे में लोगों को नहीं पता चला. 9 साल हो गए तलाक को, उसके बाद भी मेरे एक्स्पीरियंसेस खराब रहे.
Photo: Instagram @vahbz
मैंने कभी उनके बारे में मीडिया में बात नहीं की. मेरे दोस्तों ने मुझे बहुत सहन करते देखा हुआ है. बहुत मुश्किल दौर से गुजरते देखा है.
Photo: Instagram @vahbz
वो आज मुझे कहते हैं कि दोबारा शादी करने का कोई फायदा नहीं. तू सिंगल ही ठीक है. लेकिन मैं भी लाइफ में सेटल होना चाहती हूं.
Photo: Instagram @vahbz