25 Aug 2025
Photo: Instagram @usha__nadkarni
78 साल की उषा नाडकर्णी टीवी टाउन की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'पवित्र रिश्ता' शो से घर-घर में तगड़ी पहचान मिली.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
मगर पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. हाल ही में उषा ने कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपने संघर्ष के दिनों पर बात की.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
उषा ने बताया कि उनकी मां टीचर थीं और उनके पिता एयर फोर्स ऑफिसर थे. वो नहीं चाहते थे कि उषा एक्ट्रेस बनें.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
पेरेंट्स के बारे में उषा बोलीं- वो बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट थे. मेरे पिता काफी वॉयलेंट इंसान थे. हम सभी उनसे डरते थे. हम में से किसी एक की पिटाई होती थी तो बाकी के दो भाग जाते थे.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
'एक बार किसी वजह से मेरे भाई की पिटाई हो रही थी. मैंने जब रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझपर चाकू से हमला कर दिया था. वो घुमावदार धार वाला चाकू था.'
Photo: Instagram @usha__nadkarni
'मेरे हाथ पर चोट लग गई थी और अगले दिन मुझे एक प्ले में परफॉर्म करना था. मैं चोटिल हालत में ही परफॉर्म करने गई थी. '
Photo: Instagram @usha__nadkarni
उषा ने ये भी बताया कि एक दफा पिता ने उनके भाई को इतनी बुरी तरह पीटा था कि वो बेहोश हो गया था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके पिता को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता था.
Photo: Instagram @usha__nadkarni
उषा ने ये भी कहा था कि जब उन्होंने मां को पहली बार एक्ट्रेस बनने के बारे में बताया था तो उनकी मां ने उन्हें घर से निकाल दिया था और उनके कपड़े भी बाहर फेंक दिए थे.
Photo: Instagram @usha__nadkarni