26 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
ऑरेंज ड्रेस पर पहना उर्वशी ने व्हाइट कोर्सेट, फैन्स बोले- RP का फेवरेट कलर
उर्वशी ने ऑरेंज ड्रेस पहनी है
उर्वशी रौतेला के अपने जलवे हैं. सोशल मीडिया पर वह फैन्स का मनोरंजन करने से चूकती नहीं हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
गणतंत्र दिवस के मौके पर उर्वशी ने ऑरेंज बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट कोर्सेट कैरी किया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हालांकि, ड्रेस में ग्रीन कलर नजर नहीं आया. वरना तिरंगा ड्रेस यह बखूबी कहलाई जा सकती थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
उर्वशी ने बालों को बांधा हुआ था और हैवी मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स को एक्ट्रेस का यह अंदाज तो पसंद आया, लेकिन RP का नाम लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक यूजर ने लिखा कि मैम, यह ऋषभ पंत का फेवरेट कलर है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ग्रीन कलर का कुछ पहन लेती तो पूरी गणतंत्र दिवस की फील आती.
सोर्स- इंस्टाग्राम
वैसे उर्वशी की अदाओं पर तो हम भी फिदा हो गए.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
एक्टर बना करोड़पति यूट्यूबर का ढाई साल का बेटा, 28 दिन में कमाएगा लाखों
गर्लफ्रेंड माहिका पर लट्टू हार्दिक, एक-दूजे में खोया कपल, शेयर किए रोमांटिक मोमेंट्स
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...