1 Feb, 2023
पंत से प्यार, फिर टूटा दिल, अपनी अधूरी लव स्टोरी पर गाना लेकर आ रहीं उर्वशी!
6 फरवरी को आएगा उर्वशी का गाना
दिम थामकर बैठ जाइएं, उर्वशी रौतेला का नया गाना 'तौबा मेरी तौबा' बहुत जल्द आने वाला है.
Pic Credit: urf7i/instagram
इस गाने को 6 फरवरी को रिलीज होना है. सॉन्ग में उर्वशी की जोड़ी टीवी के जाने माने एक्टर शरद मल्होत्रा संग बनी है.
गाने को ममता शर्मा ने गाया है. ये सैड लव सॉन्ग है. जिसके रिलीज से पहले इसकी स्टोरी पर कयास लगने लगे हैं.
चर्चा है उर्वशी रौतेला का ये गाना उनकी और क्रिकेटर ऋषभ पंत की अधूरी लव स्टोरी पर बेस्ड होगा.
गाने में उनके प्यार, पहली मुलाकात और रिश्ता टूटने के दर्द को दिखाया जाएगा. हालांकि सच क्या है 6 फरवरी को मालूम पड़ेगा.
'तौबा मेरी तौबा' का पहला पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दिल टूटे आशिक की तरह शायरी लिखी है.
उर्वशी लिखती हैं- किस्मत बुरी थी मेरी, ना वो शख्स बुरा था, जिस वक्त दिल लगाया, वो वक्त बुरा था.
हमेशा की तरह उर्वशी की पोस्ट पर लोग मजे ले रहे हैं. कईयों ने ऋषभ पंत का नाम लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया है.
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...
23 साल GF संग लिव-इन में रहा एक्टर, फिर गुपचुप रचाई शादी, बोला- हमारे बीच...