2 Jan 2026
Photo: Instagram/@urvashirautela
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी मां मीरा रौतेला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को फ्लॉन्ट करने से भी एक्ट्रेस पीछे नहीं हटीं.
Photo: Instagram/@urvashirautela
उर्वशी ने मां संग एक वीडियो शेयर की है. इसमें दोनों को डांस करते देखा जा सकता है. उर्वशी गोल्डन ड्रेस में हैं और उनकी मीरा ने पर्पल आउटफिट पहना है.
Photo: Instagram/@urvashirautela
मीरा रौतेला के सिर पर 24 कैरेट सोने का ताज है, जिसमें हीरे जड़े हैं. एक्ट्रेस ने मां का जन्मदिन दुनिया के सबसे ऊंचे होटल में मनाया.
Photo: Instagram/@urvashirautela
कुछ वक्त पहले उर्वशी रौतेला ने अपने जन्मदिन पर भी 24 कैरेट वाला गोल्ड केक काटा था. इस बार उन्होंने अपनी मां को भी यही खास केक दिया.
Photo: Instagram/@urvashirautela
वीडियो और फोटो शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा, 'मां का जन्मदिन दुनिया के सबसे ऊंचे होटल में 24 कैरेट गोल्ड क्राउन केक के साथ मनाया.'
Photo: Instagram/@urvashirautela
बेटी के साथ रॉयल अंदाज में जन्मदिन सेलिब्रेट करके उर्वशी की मां मीरा रौतेला भी बेहद खुश नजर आईं. उन्हें अपने यंग लुक्स के लिए भी तारीफ मिल रही है.
Photo: Instagram/@urvashirautela
इससे पहले उर्वशी ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक दी थी. एक्ट्रेस ने ग्लैमरस अंदाज में नए साल का स्वागत किया था.
Photo: Instagram/@urvashirautela