'ठीक तो हो?', प्रियंका की इंस्टा स्टोरी को उर्वशी ने किया कॉपी, यूजर्स ने उड़ाया मजाक

4 Oct 2025

Photo: Instagram/@priyankachopra/@urvashirautela

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को अपनी अजब-गजब बातों और हरकतों के लिए जाना जाता है. एक बार फिर उर्वशी चर्चा में हैं और इस बार उन्होंने कुछ अलग ही कर दिया है.

उर्वशी रौतेला को क्या हुआ?

Photo: Instagram/@urvashirautela

उर्वशी रौतेला की इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने इन्हें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की इंस्टा स्टोरी से कॉपी किया है.

Photo: Instagram/@priyankachopra

बीते कुछ दिनों से प्रियंका चोपड़ा जो भी पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं. वही उर्वशी अपनी स्टोरी पर शेयर कर रही हैं.

Photo: Screengrab

इन पोस्ट को देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी ने प्रियंका की स्टोरी को स्क्रीनशॉट करके, अपनी स्टोरी पर शेयर कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का मजाक बन रहा है.

Photo: Screengrab

यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि आखिर उर्वशी को हो क्या गया है. तो वहीं कुछ का कहना है कि उर्वशी को बिल्कुल परवाह नहीं है. उनके मन में जो आता है, वो उसे करने लगती हैं. उर्वशी ट्रोल हो रही हैं.

Photo: Screengrab

एक यूजर ने कमेंट किया, 'प्रियंका चोपड़ा जैसी सेम स्टोरी शेयर करने वाली पहली, सबसे यंग, सबसे सुंदर, आईआईटी ब्यूटी पेजेंट विनर.' दूसरे ने लिखा, 'मैं हमेशा सोचता था कि उर्वशी बेवकूफ है क्या. लेकिन उन्हें तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता.'

Photo: Screengrab

'तीसरे ने लिखा, 'मैं भी ऐसे ही करती थीं जब मुझे स्कूल में अपने स्कूल की अटेंशन चाहिए होती थी.' एक और ने कमेंट किया, 'उर्वशी सबसे एंटरटेनिंग बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं.'

Photo: Instagram/@urvashirautela