कोमोल‍िका को 'TV की बॉम्ब' बनाना चाहती थीं एकता, उर्वशी से लगवाए कई चक्कर

7 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी का टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' आज भी फैंस का फेवरेट है. इस शो में प्रेरणा और अनुराग बसु की लव स्टोरी के साथ-साथ कोमोलिका जैसी वैम्प को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

उर्वशी ढोलकिया ने कही ये बात

Hauterrfly संग इंटरव्यू में उर्वशी ने उस वक्त को याद किया जब एकता कपूर ने उन्हें कोमोलिका का रोल ऑफर किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि एकता ने उन्हें क्या कहा था.

उर्वशी के मुताबिक, एकता कपूर ने उन्हें कहा था कि वो टीवी की अगली बड़ी सेक्स बॉम्ब बनने वाली हैं. उन्हें अपने वैम्प के लुक में बालाजी टेलीफिल्म्स के ऑफिस का चक्कर लगाने के लिए भी कहा गया था.

एक्ट्रेस ने कहा कि वो समझ नहीं पाई थीं कि एकता उनसे आखिर चाहती क्या है. उर्वशी ढोलकिया ने ये भी बताया कि शो के सेट पर वो काफी नर्वस थीं. यहीं से कोमोलिका का अपने बालों से खेलने वाला सीन निकला था.

कोमोलिका अपनी लटों को घुमाती थी. ये उसका सिग्नेचर स्टाइल बन गया था. इसके बारे में उर्वशी ने बताया, 'मेरा स्टाइल मेरे नर्वस होने की वजह से शुरू हुआ था और फिर वो कंटिन्यू हुआ.'

उर्वशी ने बताया कि कोमोलिका के ओवर द टॉप होने की वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्हें बाद में समझ आया कि दर्शक उन्हें पसंद भी करते हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे अंत में समझ आया कि वो मुझसे नफरत नहीं करते बल्कि पसंद करते हैं. उन्हें मुझसे नफरत करना पसंद है. वो अलग इमोशन है.'

Read Next