फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
30 नवंबर 2022
'पागल... गुमनाम', सिर्फ पैंट पहने उर्फी ने किया किस पर वार?
उर्फी जावेद अक्सर ही अपने बोल्ड लुक्स की वजह से लाइमलाइट में आ जाती हैं.
उनका हर स्टाइल इतना अतरंगी होता है कि फैंस को समझने में थोड़ा टाइम तो लग ही जाता है.
हाल ही में उर्फी ने अपने नए लुक के साथ एक वीडिया पोस्ट किया.
उर्फी का लुक तो जबरदस्त था ही, लेकिन साथ ही उन्होंने जो मैसेज दिया, वो भी सोचने लायक था.
पहले उर्फी के लुक की बात करें तो वो सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट पैंट पहने नजर आईं.
वीडियो में टॉपलेस हुई उर्फी ने दीवार पर एक मैसेज भी लिखा- वो पागल हैं, वो गुमनाम हैं.
उर्फी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया- देखिए, कैन्वस पर क्या लिखा है?
हाल ही में उर्फी का राइटर चेतन भगत के साथ स्पैट देखने को मिला था. इसी बीच उनकी पुरानी राइवल चाहत भी कूद पड़ी थीं.
माना जा रहा है कि उर्फी ने इस मैसेज के जरिए चेतन भगत और चाहत खन्ना पर वार किया है.
Next: 42 की उम्र, 5 साल से मां बनने की कोशिश में ये एक्ट्रेस, अब राजनीति में रखा कदम
Find out More..