28 नवंबर 2022
Story By- Pallavi
कहां गए उर्फी के आधे कपड़े, अतरंगी ड्रेस देखकर फैंस चकराए
उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज के साथ एक बार फिर वापस आ गई हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
उर्फी को ब्लैक कलर की अजब-गजब ड्रेस पहने मुंबई के अंधेरी में देखा गया.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
उर्फी जावेद की ये ड्रेस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
इस क्या ड्रेस है इसका तो पता नहीं, लेकिन एक्ट्रेस ने ज्यादातर चीजें एक तरफ पहनी हुई हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
कभी घड़ी तो कभी मोबाइल पहनने वाली उर्फी ने ग्लव्स के साथ नेट वाली इस ड्रेस को पहना है.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
ये आउट्फिट एक तरफ से सी थ्रू मैटेरियल का बना है, तो वहीं इसके दूसरी तरफ वेलवेट लगा है.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
ऐसे में उर्फी का एक हाथ और एक पैर ढके हुए हैं. उन्होंने अपने एक पैर में पायल भी पहनी है.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
एक हाथ में उन्होंने ब्रेसलेट पहने हैं और पैरों में बोल्ड ब्लैक हील्स पहनी हुई हैं. बालों को चोटी में बांधे उर्फी तबाही लग रही हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
उर्फी जावेद का ये लुक भी उनके दूसरे अतरंगी और अलग लुक्स के साथ इतिहास में जाने वाला है.
फोटो सोर्स: योगेन शाह
ये भी देखें
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स
नए साल के जश्न में डूबी एक्ट्रेस, पति संग किया Liplock, समंदर किनारे बच्चों ने किया एंजॉय
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट