9 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साइकिल की टूटी चेन से उर्फी ने बनाई ड्रेस, हो गईं घायल
उर्फी जावेद अपने नए-नए आउट्फिट के लिए कहीं से भी आइडिया निकाल लेती हैं.
अब उर्फी ने अपना नया लुक दुनिया के सामने रख दिया है. इसे उन्होंने साइकिल की चेन से बनाया है.
उर्फी जावेद ने साइकिल की चेन से टॉप और स्कर्ट बना ली है. इस लुक को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उर्फी साइकिल चलाती जाती हैं और फिर उनकी चेन टूट जाती है. बाद में इसी से वो ड्रेस बना लेती हैं.
उर्फी के इस लुक ने यूजर्स के होश उड़ा डाले हैं. एक यूजर ने कहा कि एक्ट्रेस ने उनके पापा की दुकान से चेन चुराई है.
वैसे इस अतरंगी ड्रेस की वजह से उर्फी को चोट भी लग गई है. उन्होंने इससे जुड़ी फोटो भी शेयर की है.
उर्फी ने लिखा कि उन्होंने ऐसी चीज की ड्रेस बनाई जिसकी वजह से उन्हें ही चोट लग गई.
Heading 2
इससे पहले उर्फी जावेद को रेड टेप लगाकर पोज करते हुए देखा गया था. इसके लिए वो ट्रोल हुई थीं.
ये भी देखें
दुनिया के सिर्फ 10 लोगों के पास है ये घड़ी, बादशाह ने करोड़ों लुटाकर खरीदी
हॉस्पिटल के बेड पर भी काम कर रहीं भारती, डिलीवरी के 4 दिन बाद लौटेंगी सेट पर
'2 बच्चों का बाप भी...', प्रियंका चोपड़ा को देख शादी भूले कपिल, किया फ्लर्ट
कजिन की मेहंदी में छाए ऋतिक, GF सबा संग स्वैग से ली एंट्री, फैन्स बोले- रब ने बना दी जोड़ी