फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 जनवरी 2023
गिरते-लुढ़कते हुए गाड़ी में बैठीं उर्फी, ट्रोल्स बोले- इसे अक्ल दो
उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें अतरंगी तरह से गाड़ी में बैठते देखा जा सकता है.
अजीब धन से गाड़ी में बैठीं उर्फी
वीडियो में उर्फी जावेद गाड़ी में लुढ़कती नजर आ रही हैं.
उर्फी गाड़ी के दरवाजे से उल्टी लुढ़कती हैं और सीट पर गिरते हुए बैठ जाती हैं.
एक्ट्रेस का ये अजीब अंदाज देखने के बाद यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है.
कई यूजर्स का कहना है कि उर्फी को अक्ल नहीं है. कुछ उन्हें पागल कह रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'पब्लिसिटी के लिए कुछ भी.' दूसरे ने लिखा, 'शक्ल के साथ अक्ल भी देता भगवान.'
कई यूजर्स पैपराजी पर भी गुस्सा हो रहे हैं कि उन्हें उर्फी के फोटो और वीडियो लेने की क्या जरूरत है.
अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद अक्सर ही ट्रोल होती हैं.
Heading 2
ट्रोल्स ने ही उर्फी जावेद को सोशल मीडिया सेंसेशन बनाया है.
Heading 2
ये भी देखें
शादी करने पर पड़ीं गालियां, असलियत भूले लोग, महिमा बोलीं- किसी ने भी...
'काम पर नहीं जाओगी', 41 की उम्र में दूसरी बार प्रेग्नेंट भारती, पति हर्ष ने सुनाया फरमान
फ्रैक्चर हाथ के साथ डांस करती दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, कहा- दर्द हो...
तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना था एक्टर, क्यों हुआ ब्रेकअप? सालों बाद तोड़ी चुप्पी