फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
16 नवंबर 2022
पट्टियों वाली ड्रेस में दिखीं उर्फी, यूजर बोले- उल्टा पहन लिया
उर्फी हाल ही में जो ड्रेस पहने स्पॉट हुईं, उसमें आगे पट्टियां और पीछे पूरा कवर किया हुआ था.
ये देख यूजर्स ने फिर से उर्फी की खिंचाई शुरू कर दी. एक ने कहा- उल्टा पहन लिया ड्रेस
उर्फी की ये ड्रेस टैंगी ऑरेंज रंग की थी. इसे देख एक यूजर ने कहा- 10 रुपये वाली कुल्फी, बोलो उर्फी.
हर बार की तरह उर्फी ने इस बार भी कुछ नया ट्राय किया लेकिन फिर से ट्रोल का शिकार हो गईं.
हालांकि उर्फी लग बेहद खूबसूरत रही थीं. उर्फी ने बालों की पोनी बनाई हुई थी.
उर्फी का मेकअप भी एकदम नैचुरल और क्लीन था, जो उनके लुक को और यूथफुल बना रहा था.
उर्फी ने एक खास मौके के लिए इस लुक को चुना था. उन्हें देख हर बार की तरह पैप्स उनके पीछे लग गए.
उर्फी ने एक कम्यूनिटी फ्रीज का लॉन्च किया है. जिसके तहत जरूरतमंद लोगों के लिए खाना इकट्ठा किया जा सकेगा.
उर्फी ने बताया कि उनका ये सपना था कि वो उन लोगों की मदद कर सकें जिनके पास खाने को कुछ नहीं है.
ये भी देखें
शादी के 4 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई बालिका वधू की आनंदी? तोड़ी चुप्पी, बोली- जल्द...
पवन सिंह ने हीरोइन को गले लगाया-किया फ्लर्ट, विरोध होने पर गुस्साए, पूछा- दिक्कत है?
करोड़पति हसीना के प्यार में हीरो, नहीं बर्दाशत हो रहीं दूरियां, बोला- कितनी बार...
मोनालिसा को बांहों में लेकर झूमा हीरो, शूट किया रोमांटिक सीन, दिखी केमिस्ट्री, Video