06 जनवरी 2023
एडल्ट स्टार बनती जा रहीं उर्फी? नए वीडियो को देखकर यूजर्स बोले- बस करो
फैंस की मुराद पूरी हुई. जिसने भी उर्फी जावेद को हथकड़ी पहने देखने की इच्छा जताई थी, एक्ट्रेस ने ये विश पूरी कर दी.
उर्फी ने इंस्टा पर नया लुक शेयर किया है. जिसमें उनकी हाथों में हथकड़ी है.
हाथों में हथकड़ी, ब्लैक बिकिनी पहने उर्फी सेंसुअश पोज दे रही हैं. उनकी अदाएं कातिलाना हैं.
एक्ट्रेस जमीन पर बैठे किलर पोज दे रही हैं. बिकिनी लुक को उर्फी ने ब्रेड हेयरस्टाइल और लाउड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.
साइड प्रोफाइल में उर्फी कैमरे पर कातिलाना अदाएं दिखाकर फैंस को मदहोश कर रही हैं. उनका ये लुक सेंसेशनल है.
कैप्शन में उर्फी ने लिखा है- मुझे सच में हथकड़ी पहने देखना चाहते थे, है ना? विश पूरी कर दी.
उर्फी का ये नया लुक पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. लोग कमेंट बॉक्स में भद्दे कमेंट्स लिख रहे हैं.
एक्ट्रेस को उनके अतरंगी लुक के लिए हमेशा की तरह ट्रोल किया जा रहा है. यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- जल्द जेल जाने वाली हो.
उर्फी कपड़ों की वजह से बीजेपी नेता के निशाने पर हैं. उन्होंने एक्ट्रेस पर मुंबई की सड़कों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है.
ये भी देखें
10 साल छोटे निक की बांहों में प्रियंका, रेड बिकिनी में दिए पोज, 'धुरंधर' के गाने पर झूमे
भीड़ में ससुर अमिताभ का ख्याल रखना नहीं भूलीं ऐश्वर्या, संस्कारों से इंप्रेस फैन्स
अंबानी के फंक्शन में करीना ने खाया समोसा, करण जौहर ने खोली पोल, बेबो ने लिया बदला
ऐश्वर्या के प्यार में थे अक्षय खन्ना? एक्ट्रेस को देख नहीं हटीं नजरें, थ्रोबैक वीडियो Viral