उर्फी जावेद ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में ऐसी चौंकाने वाली बात कही है कि सुनकर हर कोई दंग रह गया.
Credit: India Today
उर्फी से जब पूछा गया कि ऑफ कैमरा वो कैसे रहती हैं. कभी कोई घर पर उन्हें देखे तो वो किस रूप में दिखेंगी.
उर्फी ने बिना देर किए इसका जवाब दिया. वो बोलीं- नेकेड. मैं नेकेड रहती हूं. मैं घर पर कुछ नहीं पहनती हूं.
मैंने 3 कमरे का घर इसलिए तो लिया है. इतना महंगा. मैं घर पर कपड़े ही नहीं पहनती हूं.
क्या है कि पहले किराए का घर था. इतने रूममेट्स थे. एक रूम में 8-10 लड़कियां, अब मैंने बड़ा घर ले लिया.
अब मैं नंगी घूमती हूं. मैं घर नहीं बाहर भी नंगी घूमती हूं. मैं पैजामा सिर पर पहनती हूं, टीशर्ट नीचे पहनती हूं.
Credit: Urfi Javed Instagram
उर्फी अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं. वो हर बार कुछ ऐसा कर गुजरती हैं, जो लोगों को चौंका देता है.
Credit: Urfi Javed Instagram
लेकिन इस बार उनकी कही ये बात ही गले उतार पाना मुश्किल होगा. इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने अपनी बूब सर्जरी को लेकर भी कमेंट किया और कहा कि मैं शायद वो भी करा लूं.
Credit: Urfi Javed Instagram
उर्फी ने हाल ही में 3BHK फ्लैट खरीदा है. उनके नए घर की पूजा की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
Credit: Urfi Javed Instagram