5 दिसंबर 2022
उर्फी जावेद की ड्रेस पर लटक रहीं चाबियां, फैन्स बोले- ये तूने क्या किया...
आज के नया दिन है और उर्फी जावेद एक नए लुक के साथ वापस आ गई हैं.
मोबाइल, शंख, चेन, रस्सी और टेप पहनने के बाद उर्फी ने अब चाबियां लटका ली हैं.
उर्फी ने एक बेहद रीवीलिंग ड्रेस पहनी है. वेलवेट से बने बॉडीसूट वाली ड्रेस पहनी है.
इस ड्रेस में नीचे स्कर्ट जोड़ी हुई है. इस स्कर्ट में ढेरों चाबी की शेप वाली जिप लगी हैं.
चाबियों से मैच करती हुई हाई हील्स पहने उर्फी को मुंबई की सड़कों पर देखा गया.
उनके इस लुक को देखकर ट्रोल्स की नींद खुल गई है और वो काम पर लग गए हैं.
यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उर्फी जावेद ने पहना क्या है.
Heading 2
एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या किया है.' दूसरे ने लिखा, 'ये सब करके क्या मिलता है.'
उर्फी को इससे पहले टेप से खुद को चिपकाए देखा गया था. तब भी वो ट्रोल हुई थीं.
ये भी देखें
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तेयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
जमा देने वाली ठंड में एक्ट्रेस ने पहनी बिकिनी, पूल में नहाया, उड़ाए फैंस के होश
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट