11 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
उर्फी ने दी सनी लियोनी को टक्कर, सी थ्रू ड्रेस में दिखीं कमाल
उर्फी जावेद इन दिनों सनी लियोनी से सीधी टक्कर लेने में लगी हैं.
उर्फी काफी समय से स्प्लिट्सविला 14 में नजर आ रही हैं. अब उन्होंने सनी और अर्जुन बिजलानी के साथ फोटोज शेयर किए हैं.
यहां उर्फी जावेद को लाइट ब्लू कलर की सी थ्रू ड्रेस में देखा जा सकता है.
उर्फी जावेद का ये अंदाज काफी कातिलाना है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं.
कई यूजर्स का कहना है कि रेड गाउन में खड़ी ग्लैमरस सनी लियोनी को उर्फी टक्कर दे रही हैं.
उर्फी का कहना है कि स्प्लिट्सविला में जाकर उन्होंने शो में जान डाल दी है.
इससे पहले उन्हें साइकिल की टूटी चेन पहने देखा गया था.
Heading 2
उनके इस लुक को देखकर यूजर्स के होश उड़ गए थे. उनसे इसे लेकर सवाल भी किए गए थे.
अजब-गजब कपड़े पहनने वाली उर्फी, हाल ही में साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पहुंची थीं.
ये भी देखें
कौन हैं ईशान रोशन, 10 साल तक टीवी की हसीना को किया डेट, अधूरी रही मोहब्बत
डिलीवरी के 4 दिन बाद बेटे से मिलीं भारती, हुईं इमोशनल, दी हेल्थ अपडेट
14 की उम्र में मां ऐश्वर्या से भी लंबी हो गईं आराध्या बच्चन, ऑल ब्लैक लुक में छाईं
जमीन पर बैठकर मलाइका ने लगाए ठुमके, डांस देख सिद्धू की नहीं हटीं नजरें, बजाई सीटियां