11 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से उर्फी ने बनाई शॉर्ट ड्रेस, यूजर्स बोले-तौबा तौबा
फैशन क्वीन उर्फी जावेद कब-क्या पहनकर सामने आ जाएंगी, कुछ भी कहना काफी मुश्किल है.
उर्फी की अतरंगी ड्रेस ने दिया शॉक
कांच, जंजीर, टेप और ब्लेड के बाद अब उर्फी जावेद कपड़े सुखाने वाली चिमटी से बनी ड्रेस पहनकर हाजिर हो चुकी हैं.
वीकेंड पर उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक DIY वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उर्फी कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से बनी आउटफिट बनाकर पहनती हुई नजर आईं.
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कुछ फनी कैप्शन ही बता दो.
फैशन क्वीन ने वीडियो शेयर किया ही था कि उस पर कमेंट्स की बरसात हो गई.
कई लोग कह रहे हैं कि अब बस यही देखना रह गया था.
वहीं कुछ कह रहे हैं कि ये DIY बाकी DIY से ठीक है.
इन लोगों ने तो अपने मन की बात कह दी. अब आप कुछ कहना चाहते हैं, तो बता दीजिएगा.
ये भी देखें
किस फिल्म के सेट पर हुआ सोनम कपूर को आनंद आहूजा से प्यार? फोटो शेयर कर बताया
खत्म होगा इंतजार! घोड़ी चढ़ेगा पोपटलाल, दुल्हन से मिलने को बेताब, कौन है वो हसीना?
मनोज तिवारी ने लिया अक्षरा का नाम, बेखबर दिखे पवन सिंह, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी ही चर्चा...
गर्लफ्रेंड माहिका के प्यार में डूबे हार्दिक, जयपुर में संग उड़ाई पतंग, मनाई मकर संक्रांति