11 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से उर्फी ने बनाई शॉर्ट ड्रेस, यूजर्स बोले-तौबा तौबा
फैशन क्वीन उर्फी जावेद कब-क्या पहनकर सामने आ जाएंगी, कुछ भी कहना काफी मुश्किल है.
उर्फी की अतरंगी ड्रेस ने दिया शॉक
कांच, जंजीर, टेप और ब्लेड के बाद अब उर्फी जावेद कपड़े सुखाने वाली चिमटी से बनी ड्रेस पहनकर हाजिर हो चुकी हैं.
वीकेंड पर उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक DIY वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उर्फी कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से बनी आउटफिट बनाकर पहनती हुई नजर आईं.
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कुछ फनी कैप्शन ही बता दो.
फैशन क्वीन ने वीडियो शेयर किया ही था कि उस पर कमेंट्स की बरसात हो गई.
कई लोग कह रहे हैं कि अब बस यही देखना रह गया था.
वहीं कुछ कह रहे हैं कि ये DIY बाकी DIY से ठीक है.
इन लोगों ने तो अपने मन की बात कह दी. अब आप कुछ कहना चाहते हैं, तो बता दीजिएगा.
ये भी देखें
जमा देने वाली ठंड में एक्ट्रेस ने पहनी बिकिनी, पूल में नहाया, उड़ाए फैंस के होश
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
नए साल के जश्न में डूबी एक्ट्रेस, पति संग किया Liplock, समंदर किनारे बच्चों ने किया एंजॉय
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट