11 Sep 2025
Photo: Instagram/@urf7i
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने फैशन और बोल्ड स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. कुछ महीने पहले वो अपने होंठों को लेकर सुर्खियों रही थीं.
Photo: Instagram/@urf7i
उस समय उर्फी जावेद की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. लोगों ने उनके चेहरे का काफी मजाक बनाया, साथ ही उस पर मीम्स भी बने.
Photo: Instagram/@urf7i
अब उर्फी ने इसे लेकर काफी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने ट्रोल करने वालों का जिक्र कर, उनपर तगड़ा निशाना साधा है.
Photo: Instagram/@urf7i
उर्फी ने लिखा, 'काफी लोगों ने बहुत कुछ कहा, बहुत रील्स बनाई. कुछ ने कहा ये ऊपर वाले का अजाब है. कुछ बोले ये मेरे बुरे कर्मों का फल है. मुझे उनपर काफी हंसी आई, यहां तक की मीम्स पर भी मैं खूब हंसीं.'
Photo: Instagram/@urf7i
'वैसे मैंने अपने होठों को भरा दिखाने के लिए लिप फिलर्स से बेहतर खोज लिया है. अगले वीडियो में मैं अपने होठों की देखभाल के बारे में जरूर बताउंगी.'
Photo: Instagram/@urf7i
गौरतलब है कि उर्फी जावदे हमेशा ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. अक्सर वो अपनी अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल होती हैं
Photo: Instagram/@urf7i
बता दें कि उर्फी ने एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी, फिर वह फैशन इंफ्लुएंसर बन गईं. अब तक वो कई रियलिटी शो कर चुकी हैं.
Photo: Instagram/@urf7i