बोटॉक्स-फिलर के बाद मशहूर एक्ट्रेस ने कराई ब्रेस्ट सर्जरी? नहीं बयां किया दर्द

1 Nov 2025

Photo: Instagram @urf7i

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए तो चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन इस बार वो किसी और बात को लेकर सुर्खियों में आई हैं.

उर्फी ने कराई ब्रेस्ट सर्जरी?

Photo: Instagram @urf7i

दरअसल, उर्फी ने खुद की पर्सनल लाइफ पर एक सीरीज बनाई थी. जिसका नाम था 'फॉलो कर लो यार'. इसमें उर्फी ने बताया था कि वो ब्रेस्ट सर्जरी करवाने की सोच रही हैं.

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी की प्लानिंग थी कि वो साल 2024 के अंत तक ब्रेस्ट सर्जरी करवा लेंगी, लेकिन किसी कारणवश वो नहीं करवा पाईं. एक इंटरव्यू में उर्फी ने ये भी कहा था कि उन्होंने खुद के लिए बीते 2 सालों से इनरगारमेंट्स नहीं खरीदे हैं. 

Photo: Instagram @urf7i

पर अब उर्फी ने लगता है कि ब्रेस्ट सर्जरी करवा ली है. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें पता लग रहा है कि वो अपनी लाइफ में सर्जरी करवाने का कदम उठा चुकी हैं. 

Photo: Instagram @urf7i

हालांकि, उर्फी ने अबतक इसके बारे में कहीं भी बताया नहीं है. वो सिर्फ सोशल मीडिया पर डीप नेक पहनकर फोटोज शेयर करती दिख रही हैं.

Photo: Instagram @urf7i

बता दें कि उर्फी अक्सर ही अपने फैशन सेंस के लिए न्यूज में आती हैं. इससे पहले उर्फी बोटॉक्स और फिलर्स करवाने को लेकर चर्चा में रही थीं.

Photo: Instagram @urf7i

उर्फी ने कहा था कि उनके लिए बोटॉक्स और फिलर्स, फेशियल करवाने जैसा है. उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोच रहे हैं. हालांकि, लिप फिलर्स को तो वो रिमूव ही कर चुकी हैं.

Photo: Instagram @urf7i