3 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
मोनोकनी पर प्लास्टिक की स्कर्ट, उर्फी को देखकर बोले यूजर्स- बस भी करो
उर्फी की नई ड्रेस
उर्फी का फैशन सेंस, वही जानें. हमारी तो समझ के बाहर है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार उर्फी ने फ्रंट ओपन ब्लैक मोनोकनी के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लू स्कर्ट पहनी है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
यह स्कर्ट प्लास्टिक की बनी है. इसके फ्रंट और साइड्स में ब्लैक चेन लगी है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बालों में सामने से उर्फी ने फ्लिक्स निकाली हुई हैं. मरून ग्लॉसी लिपस्टिक और ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पैपराजी से इंटरैक्शन करते हुए उर्फी ने बताया कि उन्हें मुंबई में गोवा की फीलिंग आ रही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
उर्फी का फेवरेट डेस्टिनेशन और वेकेशन स्पॉट गोवा ही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
यह एक रेस्त्रां में फोटोशूट के लिए आई थीं. जब पैपराजी से इन्होंने यह बात कही.
सोर्स- इंस्टाग्राम
देखा जाए तो उर्फी को जबसे रणवीर सिंह ने फैशन आयकॉन बताया है, वह सातवें आसमान पर हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
करण जौहर को भी उर्फी का स्टाइल पसंद है. वह भी शिमरी और अतरंगी आउटफिट्स कैरी करते नजर आते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
शादी को हुए 25 साल, 'रंबा हो' पर नाचीं ट्विंकल खन्ना, चौंके अक्षय कुमार, बोले- मेरी सास कभी...
Top News: 5 साल छोटे सिंगर के प्यार में दिशा? टॉक्सिक के इंटीमेट सीन पर बवाल
किस फिल्म के सेट पर हुआ सोनम कपूर को आनंद आहूजा से प्यार? फोटो शेयर कर बताया
खत्म होगा इंतजार! घोड़ी चढ़ेगा पोपटलाल, दुल्हन से मिलने को बेताब, कौन है वो हसीना?