3 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
मोनोकनी पर प्लास्टिक की स्कर्ट, उर्फी को देखकर बोले यूजर्स- बस भी करो
उर्फी की नई ड्रेस
उर्फी का फैशन सेंस, वही जानें. हमारी तो समझ के बाहर है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार उर्फी ने फ्रंट ओपन ब्लैक मोनोकनी के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लू स्कर्ट पहनी है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
यह स्कर्ट प्लास्टिक की बनी है. इसके फ्रंट और साइड्स में ब्लैक चेन लगी है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बालों में सामने से उर्फी ने फ्लिक्स निकाली हुई हैं. मरून ग्लॉसी लिपस्टिक और ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पैपराजी से इंटरैक्शन करते हुए उर्फी ने बताया कि उन्हें मुंबई में गोवा की फीलिंग आ रही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
उर्फी का फेवरेट डेस्टिनेशन और वेकेशन स्पॉट गोवा ही है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
यह एक रेस्त्रां में फोटोशूट के लिए आई थीं. जब पैपराजी से इन्होंने यह बात कही.
सोर्स- इंस्टाग्राम
देखा जाए तो उर्फी को जबसे रणवीर सिंह ने फैशन आयकॉन बताया है, वह सातवें आसमान पर हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
करण जौहर को भी उर्फी का स्टाइल पसंद है. वह भी शिमरी और अतरंगी आउटफिट्स कैरी करते नजर आते हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...
प्रियंका को भूखा-प्यासा नहीं देख पाए थे निक, प्लेन से ले गए बादलों के पार... खुलवाया व्रत