22 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
क्या उर्फी जावेद को हो गई जेल? जानें तस्वीर का सच
उर्फी जावेद इन दिनों मुश्किलों में फंसी हुई हैं. खबर आ रही हैं कि उन्हें दुबई में गिरफ्तार कर लिया है.
बताया गया था कि उर्फी दुबई में रिवीलिंग आउट्फिट पहनकर शूट कर रही थीं.
इसी के चलते उन्हें हिरासत में ले लिया गया. अब उर्फी का एक वीडियो भी सामने आया है.
उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें सलाखों के पीछे देखा जा सकता है.
उर्फी अपने इस वीडियो में कह रही हैं कि पूरा देश इस समय उन्हें जेल में देखा चाहता है.
हालांकि अपने बारे में अफवाहें उड़ने के बाद एक्ट्रेस ने सफाई भी दे दी है.
उर्फी जावेद के मुताबिक, पुलिस उनके शूट की लोकेशन पर आई थी, लेकिन इसका उनके कपड़ों से कुछ लेना-देना नहीं है.
उर्फी के मुताबिक, उनके शूटिंग टाइम की सीमा समाप्त हो गई थी तो पुलिस शूटिंग रुकवाने पहुंची थी.
Heading 2
दुबई में उर्फी जावेद छुट्टियां मना रही हैं. इस दौरान उन्हें सूट-सलवार पहने भी देखा गया है.
ये भी देखें
8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...
यश से पहले इन सेलेब्स ने तोड़े नियम, बिना झिझक दिए इंटीमेट सीन्स
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी
दिशा संग दिखे तलविंदर, पैप्स को किया इग्नोर, क्यों मौनी का हाथ पकड़ पार्टी से निकले?