22 OCT 2025
Photo: Screengrab
'कौन बनेगा करोड़पति' एक ऐसा क्वीज शो है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी इंटेलीजेंस दिखाने के साथ अमिताभ बच्चन संग अपनी दिल की बातें भी शेयर करते हैं.
Photo: Screengrab
अब केबीसी में यूपीएससी (UPSC) की स्टूडेंट प्रियंका कुमारी ने हॉट सीट पर जगह बनाई. शो में वो अपने पिता संग आईं.
Photo: Screengrab
अमिताभ बच्चन संग बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि वो यूपीएससी की स्टूडेंट हैं यानी वो सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रही हैं.
Photo: Screengrab
प्रियंका बोलीं- मैं चाहती हूं कि अपना खर्चा खुद उठा सकूं. पापा के ऊपर बोझ न बनूं. इसलिए मैं ट्यूशन्स देती हूं, ताकि कुछ कमाई हो सके, जिससे मैं खुद को और अपने पापा को सपोर्ट कर सकूं.
Photo: Screengrab
आज मेरे साथ जो आए हैं, वो मेरी जिंदगी के रियल हीरो हैं. मेरे पापा गलियों में चाठ का ठेला लगाते हैं.
Video: Instagram @sonytvofficial
सभी को छुट्टी मिलती है, कोई त्योहारों पर छुट्टी लेता है तो कोई संडे...पर मेरे पापा कोई छुट्टी नहीं लेते.
Photo: Screengrab
धूप हो, बारिश हो...कोई भी मौसम हो...मेरे पापा हमेशा काम पर जाते हैं. उन्हीं की मेहनत और सपोर्ट आज मुझे यहां तक लेकर आया.
Photo: Screengrab
प्रियंका की बातें सुन अमिताभ काफी इंप्रेस दिखे. अमिताभ ने फिर प्रियंका के पिता से कहा- बेटी के बारे में आप इतना सोच रहे हैं. ये बहुत गर्व की बात है.
Photo: Screengrab
प्रियंका के पिता ने बताया कि लोग उनपर हंसते हैं कि वो बेटी को इतना पढ़ा लिखाकर क्या करेंगे. शादी करना चाहिए. बेटी को पढ़ाने पर लोग उन्हें ताने देते हैं.
Photo: Screengrab
लेकिन सबकी बातों को अनदेखा करके उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने का फैसला किया. ये सब बताते हुए प्रियंका के पिता इमोशनल हो गए. अमिताभ बच्चन ने उनकी खूब सराहना की.
Photo: Screengrab