31 Jan, 2023
थाई हाई
स्लिट ड्रेस में रुबीना ने ढाया कहर, ड्रामेटिक पोनीटेल देखी?
रुबीना का बॉस लेडी अवतार
रुबीना दिलैक का स्टनिंग लुक वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने थाई हाई स्लिट गाउन में कहर बरपाया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
मल्टीकलर स्टनिंग गाउन में रुबीना ने किलर पोज दिए हैं. उनका लुक दमदार है.
रुबीना के वन साइड ऑफ शोल्डर गाउन में सबसे बड़ी हाईलाइट है एक्ट्रेस की ड्रामेटिक पोनी टेल.
हवा में लहराती रुबीना दिलैक की हाई पोनीटेल और उसपर एक्ट्रेस का किलर लुक फैंस का दिन बना रहा है.
रुबीना का फ्लॉलेस मेकअप उनके लुक को और निखार रहा है. एक्ट्रेस ने टीका, गोल्डन नकाब पहना है.
एक्ट्रेस का लुक जितना दमदार है. उतने ही जबरदस्त रुबीना दिलैक के पोज हैं.
टशन मारते हुए बॉस लेडी रुबीना दिलैक की तस्वीर पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
अपने इस लुक को टीवी की क्वीन रुबीना दिलैक ने mysterious बताया है.
ये भी देखें
700 करोड़ के पार 'धुरंधर', सक्सेस के बीच पत्नी संग वेकेशन पर रणवीर, चहकती दिखीं दीपिका
9 साल बड़े हीरो की दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, 2026 में करेगी शादी? बोली- बच्चे...
'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं', स्टेज पर भड़कीं हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया, VIDEO वायरल
45 साल की एक्ट्रेस ने बॉडी फिटेड ड्रेस में ढाया कहर, दिल हारे फैंस, उम्र का नहीं होगा अंदाजा