11 DEC 2025
Photo: twinklerkhanna
ट्विंकल खन्ना सभी धर्मों को मानती हैं. उनकी शादी भले ही पंजाबी परिवार में हुई है, लेकिन उनकी नानी इस्लाम धर्म के इस्माइली खोजा समुदाय से थीं. वहीं पिता का परिवार हिंदू.
Photo: twinklerkhanna
ट्विंकल ने बचपन से ही दोनों धर्मों के बीच का तालमेल देखा है. वो इसकी इज्जत भी करती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सेक्युलर बचपन के बारे में बात की.
Photo: twinklerkhanna
बीबीसी न्यूज से ट्विंकल बोलीं- मेरी नजर में भारत हमेशा से एक सेक्युलर देश रहा है. मेरी नानी इस्माइली खोजा थीं, तो मैं जमात खाना (मस्जिद) भी जाती थी.
Photo: twinklerkhanna
पापा हिंदू थे, तो मंदिर भी जाती थी. मैं दोनों संस्कृतियों में बड़ी हुई. पूरी शांति और सद्भाव के साथ.
Photo: twinklerkhanna
ट्विंकल ने एक इमोशनल इंसीडेंट भी शेयर किया. वो बोलीं- जब मेरी इस्माइली नानी का निधन हुआ, तो पिता के घर के पंडितजी खुद कब्रिस्तान गए, और उन्होंने इज्जत से नानी के पैर छुए.
Photo: twinklerkhanna
वहां किसी ने भी उन्हें मना नहीं किया. सभी ने उन्हें इज्जत के साथ अपना काम करने दिया. मेरे लिए वही भारत है, जो मैं अपने बच्चों के लिए भी चाहती हूं.
Photo: twinklerkhanna
ट्विंकल की नानी का 30 नवंबर 2019 को 80 साल की उम्र में निधन हुआ था. ट्विंकल ने अपना बचपन पिता के घर बिताया. पर फिर पेरेंट्स के अलग होने के बाद वो मां के साथ नानी के घर रहने लगीं.
Photo: twinklerkhanna