1 SEPT 2025
Photo: Instagram @twinklerkhanna
ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हो गई हैं. मगर उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए रहते है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अब ट्विंकल ने एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि अगर शादी में पति-पत्नी के रोल बदल दिए जाएं तो क्या होगा.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
वीडियो में ट्विंकल अपने ही डबल रोल में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने दो लुक कैरी किए हैं. एक लुक में पैंट-शर्ट पहनकर, मूंछे लगाकर पति बनी हैं और दूसरे लुक में बॉस लेडी.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
वीडियो में दिखाया है कि पति घर के काम कर रहा है. झाड़ू लगा रहा है. सफाई कर रहा है. जबकि पत्नी बाहर काम करने जाती है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
घर लौटकर पत्नी, पति को ऑर्डर देती है. पति के बनाए हुए खाने की बुराई करती है. ट्विंकल का ये वीडियो लोगों को काफी दिलचस्प लग रहा है. दोनों ही रोल ट्विंकल ने बखूबी निभाए.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
इसी के साथ उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘The Roses’ की झलक भी दिखाई. फिल्म की कहानी से ही ट्विंकल का वीडियो इंस्पायर है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल खन्ना ने लिखा- मूंछें भी लगाईं और सलवार-कमीज भी पहनी.देसी घरेलू पति और बॉस लेडी, क्योंकि रोज (हॉलीवुड फिल्म) परिवार के पास ही सारा मजा क्यों हो?
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अगर आपकी शादी में पति-पत्नी के रोल बदल दिए जाएं, तो क्या आपकी शादी (जेंडर स्वैप) झेल पाएगी, या फिर यह कांटों भरा मामला बन जाएगा?
Photo: Instagram @twinklerkhanna
ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी रिएक्ट किया है. काजोल ने कैप्शन में लिखा- Tooooooooo much. इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी भी बनाई.
Photo: Instagram @kajol