'कपड़ों की तरह बदलते हैं पार्टनर', Gen Z की लव लाइफ पर बोलीं ट्विंकल खन्ना, छिड़ी बहस

10 NOV 2025

Photo: Instagram @twinklerkhanna

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अपने बिंदास और बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं. ट्विंकल ने अब Gen Z यानी यंग लोगों की लव लाइफ पर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसपर बहस छिड़ गई है.

फिर चर्चा में आईं ट्विंकल

Photo: Instagram @twinklerkhanna

अपने चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में ट्विंकल खन्ना ने फराह खान और अनन्या पांडे संग बातचीत में कहा कि आज कल के बच्चे बहुत जल्दी पार्टनर्स बदल लेते हैं. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

ट्विंकल खन्ना बोलीं- आज कल के बच्चे कपड़ों से ज्यादा जल्दी पार्टनर्स बदलते हैं. अपने इस बयान की सफाई में ट्विंकल ने कहा कि यंग लोगों को इस बात का खौफ नहीं होता कि लोग क्या कहेंगे?

Photo: Instagram @twinklerkhanna

ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा कि उनका मानना है कि आज कल के बच्चे सबसे पहले अपनी खुशियों को अहमियत देते हैं. वो लोगों की ज्यादा परवाह नहीं करते.

Photo: Instagram @twinklerkhanna

ट्विंकल ने ये भी कहा कि आज के रिश्ते ज्यादा हेल्दी होते हैं, क्योंकि वो किसी की उम्मीदों में दबे नहीं होते. ट्विंकल की इस बात पर कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें शायद मॉडर्न रिलेशनशिप समझ ही नहीं आए हैं.  

Video: X @RandomThings241

लेकिन कई लोग ट्विंकल की इस बात से सहमत भी नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि ट्विंकल ने सही पॉइंट पकड़ा है कि चीजें किस तरह से अच्छे के लिए बदली हैं. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

प्यार और रिलेशनशिप पर बात करते हुए ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा- पहले के लोग अपने अफेयर्स ज्यादा अच्छी तरह छिपा लेते थे. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

वहीं, उनके मुकाबले आज कल के बच्चे पार्टनर्स को आसानी से बदल लेते हैं, बिल्कुल कपड़े बदलने की तरह. हालांकि, काजोल और अनन्या, ट्विंकल की इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं दिखीं. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna