23 Oct 2025
Photo: Instagram @twinklekhanna
फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों से ज्यादा इन दिनों हर तरफ अपने हैरान करने वाले वेट ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
Photo: Instagram @karanjohar
करण ने अपना कई किलो वजन घटाया है, जिसे देखकर हर कोई सोच में है कि आखिर उन्होंने 53 साल की उम्र में इतनी आसानी से कैसे वजन कम किया. हालांकि कई लोग मानते हैं कि वो ओजेम्पिक जैसी दवाइयों से अपना वजन घटाते हैं.
Photo: Instagram @karanjohar
हाल ही में करण जौहर को ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो 'टू मच' पर देखा गया, जहां ट्विंकल ने फिल्ममेकर के वजन घटाने पर उनकी टांग खींची. उन्होंने करण को कई सारे लजीज डिशेज दिखाए.
Photo: Screengrab
खाने को देखकर करण काफी खुश हुए. ट्विंकल ने करण के लिए कहा कि उन्होंने पहले खाने में ज्यादा ऑपशन्स नहीं होने के कारण शिकायत की. जिसपर करण ने कहा कि लोगों को लगता है कि वो कुछ खाते-पीते नहीं हैं.
Photo: Screengrab
क्योंकि इंटरनेट पर लोगों को लगता है कि वो ओजेम्पिक जैसी दवाओं का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका वजन घट सके. इसपर ट्विंकल ने अपने बेबाक अंदाज में करण की टांग खींची.
Photo: Instagram @twinklekhanna
उन्होंने कहा, 'बेटा, इतना इंजेक्शन मत लिया कर, इतना दुबला हो गया है. मम्मी क्या बोलेंगी?' करण ने जवाब दिया कि उनकी मां आजकल उन्हें कुछ नहीं बोलती हैं.
Photo: Instagram @karanjohar
करण ने 2024 में करीब 20 किलो के आसपास अपना वजन घटाया था. इसी दौरान उन्हें काफी ट्रोल किया गया. हालांकि फिल्ममेकर ने हर बार अपने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
Photo: Instagram @karanjohar