24 साल पहले एक शर्त पर हुई थी अक्षय-ट्विंकल की शादी, आमिर की फ्लॉप फिल्म ने बनाई थी जोड़ी

8 FEB 2025

Credit: Akshay Kumar Instagram

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के मोस्ट लविंग और फेवरेट कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. 

कैसे हुई थी अक्षय-ट्विंकल की शादी?

अक्षय और ट्विंकल ने साल 2001 में शादी रचाई थी और हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. कपल की शादी को 24 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनका रिश्ता अटूट है. 

अक्षय और ट्विंकल आज बॉलीवुड के पावर कपल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले ट्विंकल अपने रिश्ते को लेकर काफी कैजुअल थीं, उस समय वो शादी के लिए राजी नहीं थीं.

लेकिन सिर्फ एक शर्त हारने की वजह से ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी की थी. कुछ साल पहले 'कॉफी विद करण' शो में कपल ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. 

करण के शो में अक्षय ने अपनी शादी को लेकर बताया था कि ट्विंकल साल 2000 में आई अपनी फिल्म 'मेला' को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थीं. उन्हें लगा था कि मेला सुपरहिट साबित होगी और इस फिल्म से एक्ट्रेस के तौर पर उनके करियर को उड़ान मिलेगी. 

लेकिन अक्षय को लगा था कि फिल्म नहीं चलेगी. इस बात को लेकर दोनों ने शर्त लगाई थी. शर्त ये थी कि अगर 'मेला' फिल्म फ्लॉप हुई तो ट्विंकल को अक्षय से शादी करनी पड़ेगी. 

मेला फिल्म रिलीज होने के बाद उसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और अक्षय कुमार ये शर्त जीत गए. फिर शर्त हारने की वजह से ट्विंकल को अक्षय से शादी करनी पड़ी थी. 

अक्षय और ट्विंकल की शादी भले ही शर्त के चलते हुई हो, लेकिन दोनों आज भी एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं. कपल के दो बच्चे भी हैं. एक बेटा और एक बेटी. 

Read Next