10 SEPT 2025
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने फ्रेंड्स और फैमिली संग अपने खास दिन बिताया.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इस स्पेशल बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई और बताया कि कैसे वो उनके लिए 'जोकर' बनीं.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
ट्विंकल ने जोकर फ्रेम में उसी तरह का नोज बॉल लगाए एक फोटो शेयर की जहां अक्षय ताश का 'इक्का' बने नजर आए.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
ट्विंकल ने साथ ही बताया कि अक्षय की पार्टी सुबह 7 बजे शुरू हुई थी. वहीं उनकी आदतों की वजह से शाम में ही खत्म भी हो गई.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
फोटो शेयर कर ट्विंकल ने लिखा- सुबह 7 बजे से शुरू हुआ बर्थडे सेलिब्रेशन, शाम को कार्ड्स और कराओके के साथ खत्म हुआ. ये बर्थडे बॉय हमेशा जीतता है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
शायद इसकी वजह ये है कि उसके पास एक जोकर है, जो हमेशा उसके साथ है, अगर हाथ में नहीं तो साथ में जरूर है.
Photo: Instagram @twinklerkhanna
अक्षय और ट्विंकल की फोटो पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. लिख रहे हैं- ये तस्वीर दिखा रही है कि ये कितने परफेक्ट कपल हैं. वहीं कुछ ने उन्हें 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' बताया.
Photo: Instagram @twinklerkhanna