अक्षय कुमार को पत्नी ट्विंकल खन्ना ने मारी लात, एक्टर ने किया रिएक्ट- आज तक मुझे...

30 DEC 2025

Photo: Instagram @akshaykumar

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने 29 दिसंबर को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

वायरल हुई अक्षय की पोस्ट

Photo: Instagram @twinklerkhanna

ट्विंकल के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने पत्नी के लिए एक बेहद मजेदार पोस्ट शेयर की, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

अक्षय ने पत्नी संग एक खास फोटो साझा की है, जिसमें ट्विंकल पति अक्षय कुमार को लात मारती हुई दिखाई दे रही हैं. 

Photo: Instagram @akshaykumar

पत्नी की फनी फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है- हर एक्शन हीरो के पीछे एक पत्नी होती है जो उसे एक नजर से या एक किक से नॉकआउट कर सकती है.

Photo: Instagram @akshaykumar

'मिसेज फनीबोन्स, आप आज भी मुझे किसी भी स्टंट से ज्यादा जोर से मारती हो. हैप्पी बर्थडे लव यू.' 

Photo: Instagram @akshaykumar

ट्विंकल और अक्षय की केमिस्ट्री और दोनों का मस्तीभरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. फैंस उन्हें बेस्ट कपल बता रहे हैं. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna

अक्षय की पोस्ट पर फैंस भी कमेंट करके ट्विंकल को बर्थडे विश कर रहे हैं और दोनों को हमेशा यूं ही साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.

Photo: Instagram @akshaykumar

अक्षय और ट्विंकल ने साल 2001 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 24 साल हो गए हैं. मगर उनका रिश्ता आज भी अटूट है. 

Photo: Instagram @akshaykumar

अक्षय और ट्विंकल के 2 बच्चे भी हैं, बेटा आरव और बेटी नितारा. वो परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

Photo: Instagram @twinklerkhanna